scorecardresearch

इंडियन वेपन पर बढ़ा दुनिया का भरोसा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत 6 देशों ने तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट में दिखाई दिलचस्पी

दुनिया के सबसे हल्के लड़ाकू विमान यानि लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस कई मायनों में खास है. लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस जमीन से जमीन और जमीन से हवा में अपने टारगेट को पल भर में भेद सकता है. तेजस की इन्ही खूबियों की वजह से पूरी दुनिया में भारत के तेजस की धूम मची हुई है. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत 6 देशों ने तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट को लेकर दिलचस्पी दिखाई है. देखिए जीएनटी स्पेशल.

Due to the merits of Tejas it has become famous all over the world. 6 countries including America and Australia have shown interest in Tejas fighter aircraft. Watch GNT Special.