scorecardresearch

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के अवसर पर जारी है अमृत स्नान, दोपहर 12 बजे तक 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

नमस्कार आप देख रहे हैं गुड न्यूज टुडे आप के साथ मैं हूं. सीधे लिए चलते हैं आपको महाकुंभ. जहां अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो चुका है. डुबकी लगाने के लिए साधु-संतों का जत्था एक एक करके संगम के लिए प्रस्थान कर रहा है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर दूसरा अमृत स्नान जारी है...बड़ी खबर ये है कि आज दोपहर 12 बजे तक करीब 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. तो वहीं 17वें दिन तक त्रिवेणी तट पर 20 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. त्रिवेणी संगम पर संतों और श्रद्धालुओं के आने के सिलसिला अभी जारी है. अपने भगवान की झांकी के साथ एक के बाद एक करके अखाड़े अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे है. महाकुंभ में अमृत स्नान का ये दृश्य अपने-आप में अद्भुत है.