scorecardresearch

Anant-Radhika Pre-Wedding Ceremony: अंबानी परिवार संग रेहाना का डांस, मुकेश अंबानी की इमोशनल स्पीच.. देखिए प्री वेडिंग सेरेमनी में क्या-क्या हुआ

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी का आज दूसरा दिन है. सेरेमनी की पहली रात धमाकेदार रही. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तमाम सितारे इस प्री वेडिंग फंक्शन में जगमगाते नज़र आए. इस शाम को धमाकेदार बनाया हॉलिवुड सिंगर रिहाना ने. ये पहला मौका था जब रिहाना ने भारत में कोई परफॉर्मेंस दी है. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. इस मौके पर रेहाना अंबानी परिवार के साथ भी दिखीं. जश्न के दौरान मुकेश अंबानी इमोशनल भी हुए अपनी स्पीच में उन्होंने अनंत को लेकर कई भावुक बातें रखीं. बॉलीवुड खिलाड़ियों का यहां जमावड़ा नजर आया तो खेल हस्तियां भी जुटीं.

The first night of Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding ceremony was a blast. Stars from Bollywood to Hollywood participated in this ceremony.