अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मुंबई समेत पूरे देश में भगवान गणेश का विसर्जन किया जा रहा है. दस दिनों की भक्ति के बाद, लाखों श्रद्धालु 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों के साथ बाप्पा को विदाई दे रहे हैं. मुंबई की सड़कों पर भक्तों की भारी भीड़ है, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे राजनेता भी शामिल हुए.