एक दिन बाद बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली फिल्म विक्की कौशल की सैम बहादुर है. वहीं दूसरी फिल्म रणबीर कपूर की एनिमल है. दोनों फिल्मों का एडवांस क्रेज बॉक्स ऑफिस पर देखते ही बन रहा है है. दोनों फिल्मों की टक्कर कितनी जोरदार होने वाली है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिनेमा के बड़े-बड़े धुरंधरों की नजरें इन फिल्मों पर है. एडवांस बुकिंग के मामले में एनिमल पहले ही तहलका मचा रही है. वहीं विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर के लिए दर्शकों का क्रेज देखते ही बन रहा है. लेकिन कल के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म किस पर भारी है. फिलहाल दर्शक इन दोनों फिल्मों की मेगा टक्कर के दीदार के लिए तैयार हैं.
Two films are going to be released on Film Friday on 1st December. Ranbir Kapoor's crime thriller Animal and Vicky Kaushal's Sam Bahadur are going to clash at the box office. Watch the Video to know more.