scorecardresearch

Anju-Nasrullah Love Story: सामने आया अंजू-नसरुल्लाह की प्रेम कहानी का नया वीडियो

भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब पाकिस्तान में फातिमा हैं. एक दिन पहले ही पाकिस्तान में अंजू और नसरुल्लाह के निकाह के दस्तावेज सामने आ चुके हैं और अब पाकिस्तान में निकाह के बाद अंजू की दावत का वीडियो सामने आया है. हालांकि ये यकीनी तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ये अंजू और नसरुल्लाह के निकाह का दावत-ए-वलीमा है लेकिन, हां, इससे ये संकेत जरूर मिलता है कि ये निकाह के बाद की दावत हो सकती है.