रक्षा क्षेत्र में भारत को एक और अहम कामयाबी मिली है. भारत ने दुनिया का सबसे ताकतवर विस्फोटक तैयार किया है. सेबेक्स-2 नाम के इस विस्फोटक को भारतीय नौसेना ने प्रमाणित किया है. खास बात ये है कि सेबेक्स-2 को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है. सेबेक्स-2 में 2.01 TNT के बराबर विस्फोटक है यानी इस विस्फोटक की क्षमता TNT की दोगुनी से ज्यादा है.
India has got another important success in the defense sector. India has prepared the world's most powerful explosive. This explosive named SEBEX-2 has been certified by the Indian Navy.