scorecardresearch

अंतरिक्ष में भारत की एक और सफलता, ओशनसैट-3 के साथ 8 नैनो सैटेलाइट स्पेश में भेजा

इसरो यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के लिए ऐतिहासिक और खास होने वाली है. क्योंकि आज इसरो श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड से PSLV C-54 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में ओशनसैट-3 सैटेलाइट भेजने जा रहा है. जिसका काउंटडाउन शुरु हो चुका है. बस कुछ ही देर अंतरिक्ष में भारत की एक और सफलता का झंडा बुलंद होने को है. ये सैटेलाइट समुद्र से जुड़ी जानकारी के साथ निगरानी में भी मददगार साबित होगा. इसके साथ 8 नैनो सैटेलाइट भी भेजे जाने के लिए तैयार है. जिनमें भूटान का भी एक सैटेलाइट भी शामिल है.

ISRO Indian Space Research Organization is going to be historic and special. Because today ISRO is going to send Oceansat-3 satellite into space through PSLV C-54 rocket from the launch pad of Sriharikota Space Center.