scorecardresearch

चूर होगा साजिशों का चक्रव्यूह, PoK की टेरर फैक्ट्री पर पहरा

21 मई यानी एंटी डेररिज्म डे जिसे हर साल राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देने, आतंकवाद को कम करने के मकसद से मनाया जाता है. एक ओर दुनिया आतंकवाद को खत्म करने में जुटी है वहीं पड़ोसी देश आतंक को पनाह दे रहा है. खबर है कि पीओके में 30 से ज्यादा आतंकी कैंप एक्टिव हैं जिसमें 170 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ की फिराक में जमा है. पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराकर देश में हाईब्रीड और नार्कों आतंक फैलाने की फिराक में है. आतंकियों पर खुफिया रिपोर्ट आने के बाद से सरहद पर बीएसएफ ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं. किस तरह की है ये तैयारी. देखिए गुड न्यूज टुडे की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

May 21 i.e. Anti Terrorism Day which is celebrated every year with the aim of promoting national harmony, reducing terrorism. On one hand the world is trying to eliminate terrorism, while the neighboring country is giving shelter to terror. It is reported that more than 30 terrorist camps are active in PoK, in which more than 170 terrorists are trying to infiltrate. Pakistan is in the process of spreading hybrid and Narco terror in the country by infiltrating terrorists. BSF has increased patrolling on the border after the intelligence report on the terrorists. Soldiers are stationed everywhere. What is this preparation like? Watch this exclusive report of Good News Today.