scorecardresearch

क्या ब्रह्मांड में समाई है हमारी दुनिया जैसी कई और दुनिया, Mars पर किस चीज के मिले निशान? देखिए रिपोर्ट

जी एंड टी स्पेशल में आज ब्रह्मांड में जीवन की तलाश पर बात हुई। नासा के रोवर ने मंगल ग्रह पर जीवन के संकेत दिए हैं। रोवर ने जजीरो क्रेटर में ब्राइट एंजल क्षेत्र की एक चट्टान से सैंपल लिया था, जिसे चेयावा फॉल्स कहा जाता है। इस नमूने में बायो सिग्नेचर यानी जीवन की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इन धब्बों को लेपर्ड स्पॉट्स और पॉपी सीड्स का नाम दिया है.