जीएनटी स्पेशल में आज बात उस आवाज़ की जिसके लिए दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है.. उस आवाज का जादू अब सात समंदर पार भी बिखरने लगा है। लंदन में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट ने एक नया कीर्तिमान बना दिया। इस कॉन्सर्ट में पचास हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे जो एक रिकॉर्ड है..। इस कॉन्सर्ट के लिए दूर दूर से अरिजीत के फैन्स लंदन पहुंचे थे। ये पहला मौको था जब लंदन का फुटबॉल स्टेडियम एक भारतीय कलाकार के लिए हाउसफुल था। चलिए आपको दिखाते हैं कि भारत के सितारे की चमक से लंदन का आसमान कैसे रौशन हो गया।