रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश का पहला माउंटेड गन सिस्टम (MGS) तैयार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह प्रणाली भारतीय सेना की ताकत को कई गुना बढ़ाएगी. माउंटेड गन सिस्टम एक ऐसी तोप प्रणाली है जिसमें तोप को एक बख्तरबंद हाई-मोबिलिटी वाहन पर लगाया जाता है. नए MGS में स्वदेशी एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) को लगाया गया है. फील्ड ट्रायल के बाद इस तोप को सेना में शामिल कर लिया जाएगा, जिससे सरहदों की निगरानी और पुख्ता हो जाएगी. इस गन में 'शूट एंड स्कूट' जैसी कई खूबियाँ हैं जो इसे युद्ध के मैदान का गेम चेंजर बनाती हैं.