scorecardresearch

जमीनी जंग का सबसे बड़ा 'जंगबाज' है Artillery Gun, एक प्रहार और दुश्मन खाक, देखिए इसकी खासियत

भारत ने जिस मेक इन इंडिया मिशन का सपना देखा था. वो सपना हर दिन एक नए मुकाम को छू रहा है. मेक इन इंडिया वेपन की ताकत को दुनिया सलाम करने लगी है. अर्मेनिया अब भारत से आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदने जा रहा है. 155 मिलियन डॉलर यानि करीब 1261 करोड़ रुपये में अर्मेनिया भारत से तोप की खेप खरीदेगा. ये खबर आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के लिये एक बड़ी उपलब्धि है. यूं कहें डिफेंस सेक्टर में भारत का डंका बज रहा है.

The Make in India mission that India had dreamed of. That dream is touching a new milestone every day. The world has started saluting the power of Make in India Weapon. Armenia is now going to buy artillery gun system from India. Armenia will buy a cannon consignment from India for 155 million dollars