scorecardresearch

Varun Ghosh: ऑस्‍ट्रेलियाई सीनेटर ने गीता पर हाथ रखकर ली शपथ, समझें इसके मायने

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतवंशी सीनेटर ने गीता पर शपथ लेकर सबको हैरान कर दिया है. दरअसल भारत में जन्मे वरुण घोष को आस्ट्रेलिया की संघीय संसद सीनेट में ऑस्‍ट्रेलियाई राज्‍य का प्रतिन‍िध‍ित्‍व करने के लिए चुना है. वरुण घोष का जन्म भारत में हुआ है और वो लंबे वक्त से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. वो आज भी भारतीय संस्कारों से बंधे हुए हैं और सनातन परंपरा उन्हें आज भी भारत से जोड़े हुए है.

Varun Ghosh scripted history by becoming the first Australian Parliament member to take an oath on the Bhagavad Gita. Watch this show to know more.