scorecardresearch

अवतार-2 ने रचा कामयाबी का नया कीर्तिमान, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

जीएनटी स्पेशल में आज बात करेंगे उस फिल्म की जो दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है. 16 दिसंबर को रिलीज हुई डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार-2 दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. अवतार-2 ने रिलीज होने के तीन दिनों के भीतर ही साढ़े तीन हज़ार करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. दर्शकों के बीच अवतार 2 का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में दर्शक इस एपिक साइंस फिक्शन को देखने थिएटर तक खिंचे चले आ रहे हैं. पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से अवतार फैंस को इसके सीक्वल का इंतज़ार था. यही वजह है कि ये फिल्म अब कमाई और कामयाबी का नया कीर्तिमान रच रही है.

Today in GNT Special we will talk about that film which is breaking all the box office records across the world. Director James Cameron's film Avatar-2, released on December 16, is making new records at the worldwide box office. Avatar-2 has earned more than three and a half thousand crores within three days of its release. A tremendous craze of Avatar 2 is being seen among the audience. Audiences across the world are flocking to theaters to watch this epic science fiction action thriller. For more than a decade, Avatar fans were waiting for its sequel. This is the reason that this film is now creating a new record of earning and success.