scorecardresearch

World Environment Day: विश्‍व पर्यावरण दिवस पर देश भर में फैलाई गई जागरुकता, दिल्ली से त्रिपुरा तक हर जगह चलाया गया अभियान

हर साल 5 जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. जिसका मकसद हमारी आबो हवा को बेहतर बनाना है. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है आम लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक करना. विश्‍व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को अलग अलग तरीके से जागरुक करने की कोशिश की जाती है. आपकी टीवी स्क्रीन पर अलग अलग शहरों की तस्वीरें हैं. सबसे पहली तस्वीर दिल्ली की है, जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पौधा लगा कर लोगों को संदेश दिया. त्रिपुरा की राजधानी में अगरतला में सीएम मानिक साहा ने मौके पर पौधे लगाकर लोगों को जागरुक किया. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर निगम की टीम ने सैंड आर्ट के जरिये आम लोगों तक पर्यावरण दिवस का संदेश पहुंचाया. राजस्थान के सवाई माधोपुर में वन विभाग ,पुलिस और स्काउट गाइड की टीम ने संयुक्त रूप से एक रैली निकाली. अमृसर में बीएसएफ के जवानों ने साइकिल रैली निकाल कर पर्यावरण को बचताने का संदेश दिया, वहीं बिहार के मोतिहारी में पेंटिंग कॉन्पटीशन के जरिये युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने की कोशिश की गई.

World Environment Day is celebrated every year on 5 June. Whose purpose is to make our environment better. In such a situation, it is most important to make common people aware about the environment. On the occasion of World Environment Day, efforts are made to make people aware in different ways. There are pictures of different cities on your TV screen.