scorecardresearch

Ayodhya Deepotsav का नया कीर्तिमान, 22 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगाई सरयू, ड्रोन शो ने मोहा मन

अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया. सरयू नदी के घाटों को 22 लाख से अधिक दीयों से रोशन किया गया, जिसने एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया. अयोध्या से रिपोर्ट कर रहे संवाददाता मनीष ने कहा, 'एक बार फिर से अयोध्या ने नया कीर्तिमान बना लिया हैं. दीप प्रज्वलन के मामले में 26,11,101 दीप से फिर से रिकॉर्ड बना है' इस भव्य आयोजन में लेजर लाइट शो और एक विशेष ड्रोन शो भी शामिल था, जिसमें 1100 ड्रोनों ने आकाश में रामायण के विभिन्न प्रसंगों को चित्रित किया, जैसे हनुमान जी का संजीवनी पर्वत उठाना और भगवान राम की छवि. कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने इस पल को त्रेता युग की वापसी बताते हुए इसकी दिव्यता और ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. स्टूडियो में भी भक्तिमय माहौल रहा, जहां भजन गायकों ने भगवान राम को समर्पित भजन प्रस्तुत किए.