scorecardresearch

Ayodhya Deepotsav का विश्व रिकॉर्ड, 1100 ड्रोन दिखाएंगे रामायण, योगी करेंगे राम का राज्याभिषेक!

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल की उपस्थिति में इस वर्ष 28 लाख दीये जलाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य है. इस ऐतिहासिक अवसर पर, प्रभु श्री राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया जा रहा है, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा संपन्न किया जाएगा. हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है. राम की पैड़ी और सरयू तट पर हजारों स्वयंसेवक और छात्र पिछले कई दिनों से दीयों में तेल और बाती डालने का कार्य अंतिम चरण में पूरा कर रहे हैं. कार्यक्रम में 1100 ड्रोन के माध्यम से आसमान में रामायण के प्रसंगों का चित्रण किया जाएगा, साथ ही एक भव्य लेज़र लाइट शो और ग्रीन पटाखों का प्रदर्शन भी होगा. यह आयोजन पूरी अयोध्या नगरी को त्रेता युग की तरह जीवंत कर देगा. प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश से हजारों छात्र और स्वयंसेवक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं.