गुड न्यूज़ टुडे पर अयोध्या के भव्य दीपोत्सव की विशेष कवरेज, जहां राम नगरी ने 26 लाख 11 हज़ार 101 दीये जलाकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इस अवसर पर मेहमान राज मिश्रा ने भगवान राम के शब्दों को याद करते हुए कहा, 'जद्यपि सब बैकुंठ बखाना, अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ' सरयू नदी के 56 घाटों पर 30,000 से ज़्यादा स्वयंसेवकों ने इन दीयों को प्रज्ज्वलित किया, जिससे एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. इसके साथ ही, 1100 ड्रोन और लेजर लाइट शो के माध्यम से आकाश में रामायण के प्रसंगों को जीवंत किया गया, जिसने वहां मौजूद हज़ारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह आयोजन न केवल एक विश्व रिकॉर्ड है, बल्कि त्रेता युग की उस भव्यता का प्रतीक भी है जब भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे.