scorecardresearch

Ayodhya Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त कितना खास? जानिए

महज 27 दिन बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे है. ये पल ना केवल रामभक्तों के लिए अद्भुत होने वाला है बल्कि भारत की जनता के लिए ये क्षण आनंद से भरा हुआ होगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संजीवनी मुहूर्त में की जाएगी. कहा जा रहा है कि ये संजीवनी मुहूर्त ना केवल राम मंदिर के लिए शुभ है. बल्कि इस मूहूर्त को भारत के भाग्योदय के लिए भी शुभ संकेत माना जा रहा है.

Ayodhya is all set for the Pran Pratishtha ceremony that will take place on 22nd January 2024. The shubh muhurat for Pran Pratishtha will be only 84 seconds.