scorecardresearch

Ayodhya में Ram Mandir के सबूत खोजने वाले आर्कियोलॉजिस्ट से खास मुलाकात, देखें प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या बोले K K Muhammed

आज अयोध्या में उत्सव और उल्लास है. अयोध्या एक तरह से फिर जी उठी है. अयोध्या का कोना कोना राम के रंग में रंगा नजर आ रहा है. अयोध्या में विकास की बयार बह रही है. आज की अयोध्या की तुलना त्रेता की अयोध्या से क्यों की जा रही है. आज बात उस शख्सियत से करेंगे जिनकी रिसर्च और खोज की वजह से आज राम मंदिर का सपना सच हो रहा है. ASI ने ये साबित किया कि विवादित जमीन पर कभी राम मंदिर था. देखें उन सबूतों को जुटाने वाले आर्कियोलॉजिस्ट केके मुहम्मद से खास मुलाकात.

As Ayodhya's Ram Temple is getting ready, we interacted with Archaeologist K.K. Muhammed, who was one among the archaeologists involved in the excavation of the site of Babri Masjid-Ram Janmabhoomi.