scorecardresearch

Ram Mandir: कैसे तैयार किए गए रामलला के गहने?आभूषण बनाने वाले ज्वैलर ने बताई हर एक डिटेल

अयोध्या के राम मंदिर में भगवान के शीष पर सजा सोने का मुकुट उत्तर भारतीय परंपरा से बनाया गया है. मुकुट में माणिक्य, पन्ना और हीरे लगे हैं. मुकुट के ठीक बीच में भगवान सूर्य अंकित हैं. दायीं ओर मोतियों की लड़ियां हैं. श्रीराम के ललाट पर मंगल तिलक है, जिसे हीरे और माणिक्य से बनाया गया है. वहीं कुंडल में मयूर आकृतियां बनी हैं. इसमें भी सोना, हीरा, माणिक्य और पन्ना लगा है.

Ayodhya's Ram Temple has been opened for public. In this special episode, we go through the details of how Ram Lalla's jewellery was prepared.