ठंड और कोहरे में भी राम की नगरी नए स्वरुप में दमक रही है. आज से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया है. आज ही कर्मकूटि का विधान भी निभाया जा रहा है. अयोध्या के सरयू तट पर विष्णु पूजा और गोदान होगा. अयोध्या आज उस अगरबत्ती की खुशबू से भी महक रही है जो गुजरात से प्रभु राम के लिए आई है. अयोध्या के चप्पे चप्पे पर कड़ा पहरा है. वही साधु संतों का मेला भी इस वक्त अयोध्या के चप्पे चप्पे पर देखते बन रहा है.
Pran Pratishtha programs have started in Ayodhya from today. Vishnu puja and cow donation will take place on the banks of Saryu in Ayodhya.