scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: किस शैली में बन रहा राम मंदिर? जानें मंदिर की खास बातें

केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि सनातन परंपरा से जुड़े सभी लोगों के लिए 22 जनवरी की तारीख बेहद खास होने वाली है. 22 जनवरी को विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी और इसी के साथ अयोध्या में भक्ति और आस्था का नया अध्याय शुरु हो जाएगा. 22 तारीख के बाद राम मंदिर में नियमित पूजा होगी. राम मंदिर को नागर शैली में बनाया गया है लेकिन दक्षिण भारत की द्रविड़ शैली की झलक भी राम मंदिर में नजर आने वाली है.

Ayodhya is all set for the Pran Pratishtha ceremony that will take place on 22nd January 2024. Ram temple has been built in Nagar style but a glimpse of the Dravidian style of South India can also be seen in the Ram temple.