scorecardresearch

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी, कथावाचकों से समझें कैसा था प्रभु श्री राम का बाल रूप

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या समेत देशभर में उत्सव मनाया जाएगा. रामनगरी अयोध्या में तो रामलला के स्वागत की तैयारियां भी तेज हो चुकी हैं. जैसे-जैसे रामलला के अपने भव्य मंदिर में विराजने की तिथि करीब आ रही है वैसे-वैसे अयोध्या का रंग और भी निखर रहा है. अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की भव्यता अब आकार लेने लगी है.

Celebrations are set to be held across the country including Ayodhya on the Pran-Pratishtha (consecration) of Ramlala. Preparations to welcome Ramlala in Ayodhya have also intensified.