रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि काफी पहले तय कर दी गई थी लेकिन उस तिथि यानि 22 जनवरी को किस समय प्राण प्रतिष्ठा होगी ये तय नहीं था. ज्योतिष विद्वानों ने गणना के बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए दोपहर का मुहूर्त निकाला है. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर नवनिर्मित राम मंदिर में श्री राम के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
The shubh muhurat for Pran Prathistha of Ram Lalla in Ayodhya’s Ram Mandir has been finalised. Watch this show to know more about the story.