अयोध्या में पहली बार रामलला के दरबार में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. राम मंदिर को फूलों से सजाया गया है और विशेष श्रृंगार किया जा रहा है. भव्य आरती और अभिषेक के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा. दूर-दूर से श्रद्धालु इस अनुपम संगम को देखने अयोध्या पहुंचे हैं. राम जन्मभूमि परिसर में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. स्थानीय कलाकार भजन और बधाई गीतों के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे. रात्रि 12:00 बजे जन्म की वेला में विशेष आरती होगी और "नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की" के जयकारे गूंजेंगे. जन्मोत्सव के बाद धनिया की पंजीरी का प्रसाद वितरण होगा, जो अगले दिन सुबह हजारों राम भक्तों तक पहुंचाया जाएगा. खास बात यह है कि राम जन्मभूमि और राम दरबार दोनों ही मंदिरों में एक साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. "आज की रात अयोध्या सिर्फ रामनगरी नहीं बल्कि कृष्ण भक्ति से भी सराबोर होगी. रामलला के दरबार में पहली बार होगा यह अनुपम संगम राम और कृष्ण की भक्ति का अद्भुत मिलन"