बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक की सनातन एकता पदयात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. यात्रा के नौवें दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है और वे ठंड के बावजूद 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं. इस पदयात्रा में आम लोगों के साथ-साथ जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' जैसे खास लोग भी शामिल हुए. यात्रा को लेकर रघुराज प्रताप सिंह ने कहा, 'जहां जहां भी इस यात्रा का संदेश जा रहा है, हिंदू जागृत हो रहा है. महाराज जी का प्रयास सफल हो रहा है रंग ला रहा है।' यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता का संदेश देना और जातिवाद को खत्म कर हिंदुओं को एकजुट करना बताया गया है, जिसमें 'हिंदू राष्ट्र' की स्थापना एक प्रमुख मांग के रूप में उभर रही है। इसका समापन रविवार को वृंदावन में होगा.