scorecardresearch

Baba Bageshwar: कृष्ण दरबार में बागेश्वर सरकार, जानिए इस्कॉन मंदिर क्यों आए बाबा बागेश्वर?

बाबा बागेश्वर के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री साउथ ईस्ट दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन मंदिर में प्रभु कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ये यहां पूरे विधि-विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने इस्कॉन मंदिर के प्रबंधन से बातचीत कर जिला स्तर पर पूरे देश में श्रीमद भागवद गीता की परीक्षा करने की इच्छा जताई.

Pandit Dhirendra Krishna Shastri, Peethadhish of Baba Bageshwar, reached the ISKCON temple of East of Kailash in South East Delhi. Pandit Dhirendra Shastri here worshiped Lord Krishna with complete rituals. Watch the Video to know more.