scorecardresearch

Baba Barfani: अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी का पहला स्वरूप, 7 फीट ऊंची शिवलिंग हुई प्रकट..देखिए जीएनटी स्पेशल

बाबा के प्रांगण में तय स्थान पर अमरनाथ शिवलिंग ने आकार ले लिया है. अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अभी दो महीने का वक्त है...लेकिन आप अभी और इसी वक्त जीएनटी पर बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं. अमरनाथ गुफा में हर साल प्राकृतिक रूप से बनने वाले बाबा बर्फानी की पहली झलक सामने आ गई है. बाबा का ये दिव्य स्वरुप मनमोहक है.. इस बार बर्फ से बना ये शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा है. इस शिवलिंग के दर्शन के लिए देशभर से लाखों लोग अमरनाथ आते हैं. यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी जो करीब 38 दिन चलेगी. 9 अगस्त को छड़ी मुबारक के साथ रक्षाबंधन के दिन यात्रा पूरी होगी.