बड़ा मंगल का दिन बजरंगबली के भक्तों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ भी लेकर आया. दक्षिण अमेरिका के देश गुयाना में बजरंगबली की विशालकाय मूर्ति स्थापित की गई है. गुयाना के सीता राम राधे श्याम मंदिर में भगवान हनुमान की ये 16 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है. वैसे देश और दुनिया के कई शहरों में बजरंगबली की ऐसी ही विशालकाय मूर्तियां मौजूद हैं जिनमें बजरंगबली का भीम रूप नजर आता है. आइए बड़ा मंगल के मौके पर आपको महावीर के महारूप के दर्शन करवाते हैं.