scorecardresearch

Badrinath Dham के कपाट खुले, 40 क्विंटल फूलों से की गई सजावट, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, देखिए तस्वीरें

आज सुबह 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि विधान से खोल दिए गए, जिससे चार धाम यात्रा 2025 पूर्ण रूप से शुरू हो गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पूजा-अर्चना की; जूना अखाड़ा के उमेशानंद जी महाराज ने कहा, 'अब भारत के नौजवान युवा पीढ़ी में भी एक नया क्लेवर आया है, वो सनातन को समझना चाहता है'. मंदिर परिसर को लगभग 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया और हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. चर्चा में सनातन धर्म की विशेषताओं और विश्व भर में शांति की तलाश में लोगों के इसकी ओर आकर्षित होने पर बात हुई. एक वक्ता ने कहा कि सनातन संस्कृति सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना करती है, इसीलिए यह सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही है.