बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली से वृंदावन तक 170 किलोमीटर की 'सनातन एकता पदयात्रा' का नेतृत्व किया, जिसका उद्देश्य सामाजिक समरसता और हिंदू एकता का संदेश देना था। इस दस दिवसीय यात्रा में भारी जनसमूह उमड़ा और क्रिकेटर शिखर धवन, सांसद मनोज तिवारी व द ग्रेट खली जैसी कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं। यात्रा के संकल्प पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'ये एक विचारिक क्रांति है।