बागेश्वर धाम के प्रमुख कथावाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर विदेश में भी काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. वो इन दिनों ब्रिटेन में हैं, जहां लंदन के लीस्टर में उनके रोज़ दरबार लग रहे हैं. रोज़ कथा सुनाई जा रही है. बाबा बागेश्वर के इस दरबार में श्रद्धालुओं की काफ़ी भीड़ जुट रही है. जिस हॉल में कथा का ये कार्यक्रम चल रहा है, उसके अंदर तो ख़ूब भीड़ है ही.साथ ही हॉल के बाहर भी लोगों का सैलाब उमड़ रहा है.
Enthusiasm is being seen among people in foreign countries also regarding Acharya Dhirendra Krishna Shastri. These days he is in Britain, where his daily darbar is being held in Leicester, London. Watch the Video to know more.