scorecardresearch

Bahraich Wolf Attack: वन विभाग के जाल में फंसा एक और आदमखोर भेड़िया, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Bahraich Wolf Attack: ऑपरेशन भेड़िया अब अंत की ओर है. हम आपको ऑपरेशन भेड़िये में डर पर जीत की ओर बढ़ते कदम दिखाते हैं. दरअसल, जिन दो भेड़ियों ने वन विभाग को अब तक छका रखा था...उनमें से एक भेड़िये को पकड़ लिया गया है. ये भेड़िया 35 से ज्यादा गांवों में आतंक की वजह बना हुआ था. भेड़ियों के हमले में अबतक 9 बच्चों समेत 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. चार भेड़ियों को वन विभाग पहले ही पकड़ चुका था. इनमें से एक और आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया गया है यानी अबतक पांच भेड़िये पकड़ में आ चुके हैं.