हमारे खास शो 'बन्दे में है दम' में आज हम जिस दमदार शख्सियत का बेमिसाल सफरनामा लेकर हाजिर हुए है वो टॉलीवुड में कामयाबी का परचम लहराने के बाद बॉलीवुड में भी सफलता का नया इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं. जी हां इस बार दमदार शख्सियत कोई और नहीं बल्कि पुष्पा फेम दिलकश अदाकारा रश्मिका मंदाना हैं. 2023 में एनिमल फिल्म के जरिए कामयाबी और शोहरत की बुंलदी चूमने वाली रश्मिका ने 2024 में पुष्पा 2 के जरिए सिनेमा की दुनिया में तहलका मचा दिया है. पुष्पा 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ये वही रश्मिका हैं जिन्हें निर्माता-निर्देशकों ने कभी 20 से ज्यादा बार ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि तुम्हारे अंदर अभिनेत्री बनने की क्षमता बिल्कुल नहीं है.