गणेश उत्सव के अवसर पर देशभर में बप्पा के विविध रूप देखने को मिल रहे हैं। भौतिक दुनिया के साथ-साथ डिजिटल माध्यम पर भी गणपति के अनेक अवतार वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर बप्पा कभी डीजीपी, कभी कृष्ण, कभी तिरुपति, तो कभी पलकें झपकाते हुए या लेजर लाइट से आकार लेते दिख रहे हैं। पुष्पा अवतार, वन लोक, शेष शैया और प्रयागराज कुंभ जैसे रूप भी सोशल मीडिया पर छाए हैं। इसके अलावा, इको-फ्रेंडली मूर्तियों का चलन भी बढ़ा है, जैसे सूरत में 350 किलो टिश्यू पेपर से बनी 16 फीट ऊंची प्रतिमा और वाशिम में दालों से तैयार की गई मूर्ति। सामाजिक संदेशों के साथ भी बप्पा विराजमान हैं.