scorecardresearch

Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या के दिन पवित्र जल में स्नान से होगा महाकल्याण, जानिए क्या है इसकी महिमा

साल की पहली शनैश्चरी अमावस्या भी है. ऐसे में प्रयागराज में संगम पर और दूसरे तीर्थों में भी नदियों के किनारे पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. ज्योतिषियों का कहना है कि माघ महीने की अमावस्या का शनिवार को होना बहुत खास होता है. इस शुभ संयोग में अमावस्या पर स्नान और दान का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

The first Shanishchari Amavasya of the year is also there. In such a situation, there is a flood of devotees to take a holy dip on the banks of the rivers at Sangam in Prayagraj and also in other pilgrimages.