जीएनटी स्पेशल में देखिए नए दौर के नए वॉर और नए हथियार. लेकिन सबसे पहले ज़िक्र करेंगे सेना के पराक्रम का. वही पराक्रम जिसके बूते भारत की सशस्त्र सेनाओं ने 1971 में पाकिस्तान के दंभ का दमन कर, दुनिया के नक्शे पर एक नया मुल्क तामीर कर दिया था. 1971 के उसी युद्ध में 5 दिसंबर को लड़ी गई बैटल ऑफ़ लोंगेवाला भारत के जांबाज़ों के असीम पराक्रम का प्रमाण है.