नमस्कार आप देख रहे हैं होली और होलिका दहन पर हमारी महाकवरेज. इस बार होली पर क्या है खास. होलिका दहन पर कैसे लगा है भद्रा का साया और होली के दिन लगने वाले चंद्रग्रहण का क्या होगा असर.. जी हां होलिका दहन पर इस बार भद्रा का साया है इसलिए होलिका दहन हर साल की तरह देर शाम को नहीं बल्कि देर रात को किया जाएगा. भद्रा के प्रभाव से बचने के क्या हैं उपाय.. ये हम आपको बताएंगे अपन खास मेहमानों के जरिए जानेंगे.