scorecardresearch

Bhopal Air Show: Airforce के स्थापना दिवस पर भोपाल में लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, देखिए जाबांजी से भरा ये वीडियो

आज 30 सितंबर को एयरफोर्स ने अपना 91 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर जांबाजी का जश्न हुआ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में. जहां बड़ा तालाब के ऊपर वायुसेना के वायुवीरों ने वीरता दिखाई. देश में पानी के ऊपर पहली बार एयर शो हुआ जिसमें फाइटर प्लेन तेजस, सुखोई, मिराज-2000, तो ट्रांसपोर्ट कैरियर में पृथ्वी, गजराज-500 और इसके साथ ही मिराज,सारंग के चार, और चेतक सहित 21 हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट्स ने जलवा दिखाया. इन 9 तस्वीरों में आप वायुसेना के वायुवीरों की वीरता को देख सकते हैं.

Today, on 30 September, the Air Force celebrated its 91st Foundation Day. On this occasion, a brave celebration took place in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh. Where the air warriors of the Air Force showed bravery over Bada Talab.