जीएनटी स्पेशल में आज बात बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार के सुपर वॉर की करेंगे. दर्शकों के लंबे इंतज़ार के बाद 19 सितंबर यानि इस शुक्रवार को जॉलीएलएलबी 3 और अनुराग कश्यप की निशांची रिलीज़ होने वाली हैं। दोनों फिल्मों को लेकर सिनेमा लवर्स में खासा एक्साइटमेंट है और इसकी वजह भी है.