scorecardresearch

Box Office पर 9 सितंबर को महाटक्कर, जॉली LLB 3 और निशांची हो रही रिलीज

जीएनटी स्पेशल में आज बात बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार के सुपर वॉर की करेंगे. दर्शकों के लंबे इंतज़ार के बाद 19 सितंबर यानि इस शुक्रवार को जॉलीएलएलबी 3 और अनुराग कश्यप की निशांची रिलीज़ होने वाली हैं। दोनों फिल्मों को लेकर सिनेमा लवर्स में खासा एक्साइटमेंट है और इसकी वजह भी है.