scorecardresearch

Blue Origin NS-31: धरती से अंतरिक्ष की उड़ान, ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से कैटी पेरी समेत 6 महिलाओं ने की स्पेस की सैर

पहली बार 6 महिलाओं ने सोमवार को एक साथ स्पेस की सैर की. इनमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरीस अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज शामिल रहीं. ये यात्रा इन महिलाओं ने अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट से की.. जिसने कल शाम 7 बजे टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से उड़ान भरी. करीब 11 मिनट के बाद मिशन वापस लौटा...इस दौरान रॉकेट ने आना-जाना मिलाकर कुल 212 किमी का सफर तय किया. 1963 के बाद अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाला ये पहला ऑल विमेन क्रू है. इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी. ब्लू ओरिजिन रॉकेट से स्पेस यात्रा के द्वार अब आम इंसान के लिए भी खुल गए हैं, लेकिन ये सफर बेहद खर्चीला भी है. करीब 11 मिनट सैर करने की कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपए है.