scorecardresearch

Braj Ki Holi 2024: गोकुल में खेली गई छड़ीमार होली, भक्तों ने अपने आराध्य पर बरसाए फूल...देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

बात जब होली की होती है तो मन में पहला नाम बृज और उसके लाडले कान्हा का ही आता है. बृज के फागोत्सव में आज बारी आई गोकुल वाली खास छड़ीमार होली की. छड़ीमार होली वास्तव में गोकुल में श्रीकृष्ण के बालगोपाल रूप की होली होती है. जिसमें गोकुल की गोपियां साल भर सताने वाले बालकृष्ण को छोटी-छोटी छड़ियों से बड़े प्रेम से मारती हैं, पर ये मार तो बस कहने की है वास्तव में इस मार में नन्हे कान्हा के लिए असीम प्यार और स्नेह है. देखिए रिपोर्ट.

The unique Chadimar Holi was celebrated today in Mathura's Gokul. Watch the video to know more.