ब्रज में होली का सिर्फ एक ही रंग नहीं है. बल्कि कान्हा की कथाओं ने यहां की होली को हर रंग में रंगा है. यहां फूलों की भी होली होती है. यहां लट्ठमार होली का रंग भी जमता है. होली के चालीस दिन पहले से ही ब्रज में अबीर गुलाल का रंग जमने लगता है.
Every color of Mathura is unique. Holi of Mathura is famous all over the world. Because Holi is played in many ways there. Watch the video to know more.