हमारे खास शो में आज हम सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ(BSF) की बात करते हैं. बीएसएफ के कंधों पर हमेशा ही सरहदों की अहम जिम्मेदारी है. वैसे तो बीएसएफ की स्थापना 1 दिसंबर को 1965 के दिन हुई थी, लेकिन इस बार सीमा सुरक्षा बल के 60 साल का स्थापना दिवस का मुख्य समारोह जोधपुर में होगा. आज हम आपको बीएसएफ के 60 साल के शौर्य की कहानी बताते हैं.