आज गुड न्यूज टुडे आपको मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित टेकनपुर में बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल लेकर आया है, जहाँ देश की सीमाओं के रखवाले तैयार होते हैं. यह सेंटर फरवरी 1966 में स्थापित हुआ था और लगभग 3000 एकड़ में फैला है. यहाँ जवानों को रेगिस्तान से लेकर बर्फीले तूफान, घने जंगल और दलदली इलाकों तक हर चुनौती से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाता है. बीएसएफ आंतरिक सुरक्षा में भी योगदान देती है, खासकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में.