scorecardresearch

BSF spots Pak drone: बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार की साजिश को किया नाकाम, फायरिंग कर ड्रोन को खदेड़ा

बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर सीमा पार की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन वाली हरकत देखी गई. गुरदासपुर की कमालपुर पोस्ट पर ड्रोन के दिखते ही बीएसएफ के जवान एक्शन में आ गए और उन्होंने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने 20 राउंड फायरिंग की. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ड्रोन को पाकिस्तान की ओर लौटने पर मजबूर कर दिया. जीएनटी स्पेशल में देखें देश की बड़ी खबरें.

BSF jawans once again foiled the cross-border conspiracy. On the Punjab border, once again drone action was seen from the Pakistani side on the Indian Border. Watch the video to know more.