scorecardresearch

BSF जिनकी हुंकार से कांपते हैं देश के दुश्मन, देखिए ट्रेनिंग स्कूल से GNT की खास रिपोर्ट

आज वर्ल्ड स्माइल डे के अवसर पर, गुड न्यूज टुडे देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जांबाजों की बात कर रहा है। BSF देश की सीमाओं की रक्षा में पहली पंक्ति है। मध्य प्रदेश के टेकनपुर में स्थित BSF ट्रेनिंग सेंटर एंड स्कूल में जवानों को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। यह ट्रेनिंग सेंटर लगभग 3000 एकड़ में फैला है और इसकी भौगोलिक बनावट देश की सुरक्षा चुनौतियों को दर्शाती है। BSF आंतरिक सुरक्षा में भी योगदान देती है, जैसे छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान। यह कहा गया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरीके से समाप्त कर दिया जाएगा।