scorecardresearch

Budh Margi 2025: बुध के मार्गी होने से ग्रहों की बदली चाल, देश-दुनिया में होंगे बड़े बदलाव.. धन वर्षा के बन रहे योग!

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बुध अब मार्गी हो गए हैं, जिससे निर्णय लेने की क्षमता में सुधार और राह की बाधाओं में कमी आएगी. बुध के मार्गी होने का सीधा असर मौसम और शेयर बाजार पर देखा जा सकता है, जहां स्थिरता की उम्मीद है, हालांकि उतार-चढ़ाव भी संभव है. इसके साथ ही, शनि और अरुण का त्रि एकादश योग तथा शनि, नेप्टून और यूरेनस का प्रिय एकादश योग बन रहा है. यह योग भारत सहित वैश्विक स्तर पर बड़े राजनैतिक और सामाजिक परिवर्तन ला सकता है, जो अगले 10 साल तक जारी रह सकते हैं. सत्ता में उथल-पुथल, गवर्नेंस और विधि के मामलों में बदलाव तथा धार्मिक नेताओं पर प्रभाव की संभावना है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट